अलीगढ़, मई 4 -- -नगर निगम अपना भूमि बैंक डाटा करेगा मजबूत अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता भमोला माफी में जमीन कब्जा मुक्त कराने के बाद नगर निगम अब नए वार्डों में जमीन चिन्हित करने का काम शुरू करेगा। नगर निगम में 2017 व 2022 में करीब 55 गांव शामिल हुए हैं। नगर निगम सीमा में आने से पहले ऊसर व बंजर भूमि ग्राम समाज के नाम थी। अब यह नगर निगम के पास आ चुकी है। ऐसी भूमि का नगर निगम चिन्हांकन कराने की कार्रवाई करेगा और अपना भूमि बैंक डाटा मजबूत करेगा। नगर निगम में 90 वार्ड शामिल हैं। नगर निगम 1950 की नक्शा नजरी के हिसाब से जमीनों की तलाश करेगा। भमोला माफी के पटवारी नगला में 41050 वर्ग मीटर भूमि पर कब्जा लिया है। उक्त भूमि एएमयू के कब्जे में बताई जा रही थी। हालांकि प्रशासन की जांच में जमीन ऊसर व बंजर निकली है। उक्त जमीन पर किसी का स्वामित्व नहीं मिला है। ...