हल्द्वानी, दिसम्बर 2 -- हल्द्वानी। बिजली का बिल नहीं देने पर ऊर्जा निगम ने नगर निगम सहित 350 उपभोक्ताओं को नोटिस जारी कर दिए है। इसके बाद भी बिल नहीं देने वालों के विभाग ने कनेक्शन काटने शुरू कर दिए है। सोमवार को विभागीय टीम ने अभियान चला कर 16 घरों के कनेक्शन काट दिए है। वहीं इसके बाद भी बिल नहीं देने पर ब्लैक लिस्ट करने की कार्रवाई की जाएगी। बिजली के उपयोग के बाद भी बिल जमा नहीं होने से विभाग को पंद्रह करोड़ रुपये का बकाया हो गया है। घरेलू, व्यावसायिक उपभोक्ताओं के साथ ही इनमें सरकारी विभाग भी शामिल है। नगर निगम ने विभाग का 4.15 करोड रुपये का बिल नहीं चुकाया है। अब इसकी वसूली के लिए विभाग ने निगम के साथ ही 350 उपभोक्ताओं को नोटिस जारी कर दिया है। नोटिस के बाद भी बिल नहीं दे रहे लोगों के कनेक्शन काटे जा रहे है। सोमवार को राजपुरा और वनभूल...