पटना, अक्टूबर 4 -- नगर निगम की सशक्त स्थायी समिति की 17वीं साधारण बैठक शनिवार को फिर स्थगित हो गई। महापौर सीता साहू और समिति के सदस्य बैठक में पहुंच गए, लेकिन नगर सचिव ने नगर आयुक्त के तबादले का हवाला दिया और बैठक स्थगित करने और नई तिथि तय करने का अनुरोध किया। इस प्रकार एक बार फिर बैठक नहीं हुई। नगर सचिव ने बताया कि नगर आयुक्त का तबादला कर उन्हें पटना प्रमंडल का आयुक्त बनाया गया है। शनिवार को ही उन्हें नया पदभार ग्रहण करना है। इस वजह से बैठक नहीं हो सकी। इधर महापौर के आदेश से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि जब तक नए आयुक्त पदभार ग्रहण नहीं करते, तब तक वर्तमान आयुक्त निगम आयुक्त के पद पर बने रहते हैं और बैठक में शामिल हो सकते थे। बैठक स्थगित होने से विपक्षी पार्षदों ने निगम पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। उनका कहना है कि सशक्त स्थायी समिति की...