देहरादून, नवम्बर 11 -- देहरादून। नगर निगम में मंगलवार को सफाई कर्मचारी यूनियन के चुनाव के लिए दो यूनियनों के उम्मदिवारों ने अध्यक्ष और सचिव पद पर नामांकन करवाया। दोनों पक्षों के समर्थन में बड़ी संख्या में कर्मचारी मौजूद रहे। अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ की ओर से अध्यक्ष पद पर राजेश कुमार, सचिव पद पर धीरज भारती ने नामांकन करवाया। राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी मजदूर यूनियन के अध्यक्ष पद पर मीनू घाघट ने नामांकन किया। अध्यक्ष पद पर तीसरा नामांकन सुनील खैरवाल ने करवाया है। सचिव पर विनोद कुमार ने भी नामांकन करवाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...