वाराणसी, अगस्त 6 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। नगर निगम के सदन के निर्माण का रास्ता अब साफ हो गया है। प्रदेश सरकार ने मंगलवार को शासनादेश के साथ 25.46 करोड़ की पहली किस्त भी जारी कर दी। 96.99 करोड़ की लागत से तैयार होने वाले इस भवन के निर्माण में 25 प्रतिशत राशि नगर निगम अपने स्रोतों से उपलब्ध कराएगा। नया भवन छह मंजिला होगा। अफसरों के मुताबिक इस माह के अंत तक नगर निगम मुख्यालय के एक बड़ा को तोड़ना शुरू कर दिया जाएगा। सदन भवन परियोजना का निर्माण ईपीसी मोड पर होगा। इस परियोजना की कार्यदायी संस्था सीएंडडीएस है। 70 हजार वर्गफीट में बनने वाले इस सदन भवन में 300 लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी। महापौर कक्ष एवं कार्यालय, पार्षदों के कक्ष, प्रशासनिक खण्ड, नगर आयुक्त कार्यालय, डाटा सर्वर सेन्टर, पावर बैकअप सिस्टम, भूमिगत पार्किंग आदि सुविधाएं होंगी...