कानपुर, नवम्बर 26 -- कानपुर। नगर निगम सदन की बैठक 29 नवंबर को बुलाई गई है। महापौर प्रमिला पांडेय की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में ज्यादातर प्रस्ताव नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक में लिए गए निर्णय वाले होंगे। इसके अलावा भी कुछ प्रस्ताव तैयार किए जा रहे हैं। इस बार भी सदन में बकाया हाउस के भुगतान के बाद आए बढ़े बिल बड़ा मुद्दा हो सकता है क्योंकि इस पर अभी तक निर्णय नहीं हुआ है। पिछले सदन की बैठक में तय हुआ था कि इस पर ठोस निर्णय लिया जाएगा। इसके अलावा शहर के कई इलाकों में सीवरभराव, गड्ढों में सड़कें और जलभराव आदि के मुद्दे भी उठ सकते हैं। सत्ता और विपक्ष के पार्षद इसकी तैयारी में जुट गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...