लखनऊ, जून 25 -- नगर निगम कार्यकारिणी समिति में रिक्त 6 सदस्यों के चुनाव के लिए चार जुलाई को होने वाली सदन की बैठक अब एक जुलाई को ही होगी। बैठक सुबह 11:00 बजे नगर निगम मुख्यालय के त्रिलोकनाथ सभागार में होगी। महापौर सुषमा खर्कवाल ने बताया कि यह संशोधन मुख्यमंत्री ग्रीन रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट स्कीम (सीएम-ग्रिड्स) के अंतर्गत बेंगलुरु एवं पिंपरी-चिंचवड़ महाराष्ट्र में चल रही योजनाओं के अध्ययन व तकनीकी सेमिनार में अधिकारियों के भाग लेने की वजह से किया गया है। अधिकारी 2 जुलाई से 5 जुलाई तक शहर से बाहर रहेंगे। सदन में कार्यकारिणी समिति के रिक्त पदों पर नए सदस्यों का चयन होगा। महापौर ने सभी पार्षदों एवं नामित सदस्यों से समय पर सदन में उपस्थिति रहने को कहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...