श्रीनगर, मई 2 -- नगर निगम श्रीनगर ने निराश्रित घूम रहे गो वंशों को आशियाना दिलाने की कवायद शुरू की है। नगर निगम महापौर के निर्देश पर अधिकारियों व सफाई कर्मचारियों द्वारा देर रात्रि के समय आवारा घूम रहे गो वंश को इकट्ठा कर पौड़ी रोड स्थित गंगा दर्शन के पास निर्मित गोशाला में ले जाया जा रहा है। दरअसल श्रीनगर नगर निगम क्षेत्र के बाजार व सड़कों पर निराश्रित गोवंश का जमावड़ा जाम और दुर्घटना की स्थिति पैदा कर रहे थे। समस्या को देखते हुए श्रीनगर मेयर ने आवारा घूम रहे निराश्रितों को गोशाला भेजने की योजना बनाई। अभी तक निगम के अधिकारी व कर्मचारी रात्रि के समय लगभग ढाई सौ से अधिक गोवंश को गोशाला भेज चुके हैं। नगर निगम सफाई व स्वास्थ्य निरीक्षक शशि पंवार ने बताया कि आमजनता की समस्या को देखते हुए आवारा घूम रहे गो वंश को गोशाला में शिफ्ट किया जा रहा है। ब...