गाज़ियाबाद, अप्रैल 18 -- गाजियाबाद। नगर निगम ने घरों से कूड़ा उठान व्यवस्था में सुधार करना शुरू कर दिया है। शहर के 30 से ज्यादा उन क्षेत्र में भी गाड़ियां जाने लगी हैं जहां अभी तक कूड़े का उठान नहीं हो रहा था। इससे लोगों को राहत मिलने लगी है। साथ ही निगम अब सभी जगह से कूड़ा शुल्क वसूल भी करेगा। इसके लिए गाड़ियों का रूट मैप तैयार कराया जा रहा है। यानी की जिस घर के बाहर गाड़ी रूकेगी वहीं से कूड़ा शुल्क वसूला होगा।शहर के 100 वार्डों से रोजाना 1400 मीट्रिक टन कूड़ा निकल रहा है। निगम घरों से कूड़ा उठान के लिए गाड़ियां भेज रहा है। 220 गाड़ियों से कूड़े का उठान कराया जा रहा था। शहरी क्षेत्र बड़ा होने की वजह से हर जगह रोजाना कूड़ा उठाने के लिए गाड़ियां नहीं जा रही थी। इससे कूड़ा उठान में दिक्कत आ रही थी। लोगों को भी परेशानी उठानी पड़ती थी। निगम न...