कानपुर, दिसम्बर 1 -- कानपुर। महापौर प्रमिला पांडेय ने पार्षदों, अधिकारियों व कर्मचारियों संग सोमवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री प्रकाश जायसवाल को नगर निगम मुख्यालय में श्रद्धांजलि दी। दिवंगत केंद्रीय मंत्री के चित्र पर माल्यार्पण अर्पित कर उन्हें याद किया। महापौर ने कहा वह भले ही राजनीतिक रूप से अलग हों पर मुझे बहन मानते थे। घोषणा की कि पोखरपुर स्थित आवास के सामने एक पार्क व चौराहे का नाम उनके नाम पर किया जाएगा। कैनाल पटरी पर भी उनका आवास था। इसलिए उसका नाम भी श्रीप्रकाश के नाम पर किए जाने की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने घोषणा की कि वह नगर निगम के पूर्व मेयर थे। जिसके चलते नगर निगम व जलकल विभाग में मंगलवार यानि दो दिसंबर को अवकाश की घोषणा की। इस मौके पर पार्षद नवीन पंडित, पवन पांडेय, जितेन्द्र चौरसिया, राम नरायन, अमित जायसवाल, मनीष मिश्र...