अलीगढ़, नवम्बर 3 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग, आईएमए, आईएपी, एवं पीडीए के सहयोग से रविवार को सरस्वती शिशु मंदिर, निरंजनपुरी, नगला मसानी में विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 1943 नागरिकों के स्वास्थ्य की जांच की गई और नि:शुल्क दवा वितरित की गई। एचडीएफसी बैंक का शिविर आयोजन में विशेष सहयोग रहा। नगर निगम द्वारा स्वास्थ्य विभाग को हैंडहेल्ड पोर्टेबल एक्स-रे मशीन उपलब्ध कराई गई, जिसके माध्यम से 143 ऑन-साइट एक्स-रे जांचें की गईं। ट्रू-नाट मशीन द्वारा 34 क्षय रोग (टीबी) बलगम जांचें की गईं। 230 ऑन-साइट ब्लड जांचें, 378 शुगर व बीपी जांचें, तथा 199 एचआईवी जांचें शिविर स्थल पर की गईं। टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत उपचाररत क्षय रोगियों को 500 पोषण पोटलियाँ वितरित की गईं। पीएमश्री विद्यालय, कस्तूरबा गांध...