मेरठ, अगस्त 25 -- मेरठ। नगर निगम बोर्ड बैठक में विवाद के बाद अब कर्मचारियों और पार्षदों में टकराव की नौबत आ गई है। नगर निगम कर्मचारियों ने साफ कहा है कि नगर आयुक्त का अपमान किया गया है। पार्षद उत्तम सैनी के माफी मांगने तक कार्य बहिष्कार जारी रहेगा। सोमवार को नगर निगम में गेट मीटिंग के बाद कर्मचारी आगे की रणनीति का ऐलान करेंगे। उधर, भाजपा ने भी सोमवार को पार्टी कार्यालय में पार्षदों की मीटिंग बुलाई है। शनिवार को अटल सभागार में आयोजित नगर निगम बोर्ड बैठक में एजेंडे पर चर्चा से पहले ही भाजपा पार्षद उत्तम सैनी ने नगर आयुक्त और ठेकेदार के चित्र को लेकर मामला उठा दिया। वहीं पार्षद संजय सैनी और पवन चौधरी ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाकर बैनर टांग दिए। इसके बाद अपमान बताकर नगर आयुक्त और अन्य निगम अधिकारी, कर्मचारी बैठक छोड़कर बाहर निकल गए। आधे घंटे तक...