गोरखपुर, फरवरी 2 -- गोरखपुरख, मुख्य संवाददाता। नगर निगम के वाहनों के बेड़े में शामिल 600 से अधिक छोटे-बड़े वाहनों को हर मौसम में सुरक्षित रखने और उनकी नियमित देखभाल के लिए पार्किंग स्थलों को सुविधा सम्पन्न बनाया जाएगा। इस कार्य पर 15वां वित्त से नगर निगम 2.83 करोड़ रुपये की धनराशि खर्च करेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जल्द ही इस कार्य का शिलान्यास करेंगे। नगर निगम के वाहन बेतियाहाता पानी की टंकी, मुंशी प्रेमचंद पार्क के पास स्थित पानी की टंकी, महेसरा चार्जिंग स्टेशन के निकट पार्किंग स्थल, चरगावां गारबेज ट्रांसफर स्टेशन परिसर पार्किंग स्थल, सिविल लाइन कुल सचिव आवास के निकट स्थित पार्किंग स्थल और नेताजी सुभाष चंद्र बोस नगर वाहन पार्किंग स्थल के पास खड़े किए जाते हैं। इन सभी पार्किंग स्थलों पर वाहनों की सुरक्षा के लिए चाहरदीवारी, स्टोर रुम,...