भागलपुर, मई 27 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। नगर निगम के वार्ड 10 में उपचुनाव होंगे। इसको लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने अधिसूचना जारी करते हुए भागलपुर के जिला निर्वाचन पदाधिकारी (नगर निकाय) को चुनावी प्रक्रिया शुरू करने का आदेश दिया है। आयोग ने 28 जून को मतदान कराने और 30 जून को मतगणना कराने का निर्देश दिया है। शेड्यूल के मुताबिक 28 मई को निर्वाचन पदाधिकारी प्रपत्र 11 में सूचना प्रकाशित करेंगे। इसके बाद नामांकन की प्रक्रिया आरंभ होगी। नामांकन पत्र 28 मई से पांच जून तक लिया जाएगा। सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक नामांकन पत्र लिए जा सकेंगे। इन नामांकन पत्र की स्क्रूटनी 6-9 जून तक होगा। 10-12 जून तक अभ्यर्थी नामांकन वापसी के लिए आवेदन दे सकेंगे। नाम वापसी के बाद अंतिम रूप से अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन और प्रतीक आवंटन 13 जून को दिया जाएगा। मत...