भागलपुर, जून 7 -- भागलपुर। नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 10 में आगामी 28 जून को उपचुनाव होना है। इसको लेकर अब तक चार उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था। जिसमें अक्षय कुमार, शाहिदा खातून, बाहिदा प्रवीण और गुनेश्वर मंडल शामिल हैं। बताया जा रहा है कि जिला प्रशासन के राजस्व शाखा की ओर से शुक्रवार देर शाम तक उपचुनाव में नामांकन दाखिल करने वाले उम्मीदवारों की स्क्रुटनी की प्रक्रिया पूरी कर दी गयी थी। इसको लेकर शनिवार शाम तक सूची जारी कर दी जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...