देहरादून, मई 24 -- नगर निगम के सौ वार्डों में कई स्ट्रीट लाइटें ऐसी हैं जो सात साल पुरानी हो चुकी हैं और बार- बार खराब हो रही हैं। कुछ पोलों पर भी नई लाइटों की जरूरत है। इसके लिए नगर निगम टेंडर के माध्यम से पांच हजार स्ट्रीट लाइटें खरीदने जा रहा है। उप नगर आयुक्त गौरव भसीन ने बताया कि निगम के जिस वार्ड में भी नई लाइट लगाने की जरूरत पड़ेगी। वहां इन्हें लगवाया जाएगा। उधर अंकित अग्रवाल, अमिता सिंह, नंदनी शर्मा समेत नगर निगम के अन्य पार्षदों ने मांग की है कि बरसात से पहले प्रत्येक वार्ड में स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत करवाने और नई लाइटें लगवाने का पूरा होना चाहिए। ताकि लोगों को बेवजह दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े। मेयर सौरभ थपलियाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि पथ प्रकाश व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए हर संभव ठोस कदम उठाएं और स्ट्रीट ला...