हल्द्वानी, नवम्बर 21 -- नगर निगम लाचार, लोनिवि का इनकार..झेलते रहो गड्ढ़ों की मार - हल्द्वानी नगर निगम की सड़कें सुधारने के लिए लोनिवि ने पल्ला झाड़ा - नगर निगम ने बजट न होने पर लोनिवि को भेजा था मरम्मत का प्रस्ताव - शहर में 32 किमी सड़कों के प्रस्ताव पर 50 फीसदी सड़कों को मंजूरी लोनिवि ने कहा, कई सड़कें नए सिरे बनानी होंगी, पैचवर्क लायक नहीं - शहर की प्रमुख सड़कें लोनिवि को ट्रांसफर करने का प्रस्ताव भी लटका झटका : बृजेंद्र मेहता हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। शहर की जर्जर सड़कों पर राहत की उम्मीद लगाए बैठे लोगों को एक बार फिर झटका लगा है। नगर निगम द्वारा 32 किलोमीटर सड़कों की मरम्मत के लिए भेजे गए प्रस्ताव को लोक निर्माण विभाग (लोनिवि) ने आधा कर दिया है। विभाग ने केवल 10 मार्गों की लगभग 16 किमी सड़क पर पैचवर्क की मंजूरी दी है, जबकि बाकी सड़कों को फिल...