रुद्रपुर, जुलाई 17 -- रुद्रपुर, संवाददाता। स्वच्छ भारत मिशन के तहत हुए स्वच्छता सर्वेक्षण में नगर निगम रुद्रपुर के 50 हजार से 3 लाख आबादी वाले मध्यम शहरों में राष्ट्रीय स्तर पर 68वीं रैंक प्राप्त करने पर मेयर विकास शर्मा और नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल ने गुरुवार को रुद्रपुर के एक होटल में पत्रकार वार्ता की। मेयर ने कहा कि यह उपलब्धि केवल आंकड़ों तक सीमित नहीं है। यह शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने की दिशा में एक मील का पत्थर है। स्वच्छता रैंकिंग में यह सुधार रुद्रपुर को देश के अग्रणी स्वच्छ शहरों की सूची में स्थान दिलाने की दिशा में एक ठोस कदम है। यह उपलब्धि घर-घर कचरा संग्रहण, नियमित जागरूकता अभियान, तकनीकी उन्नयन, सतत निगरानी और ठोस कचरा प्रबंधन आदि नवाचारों के माध्यम से संभव हुई है। मेयर ने कहा कि नगर निगम का लक्ष्य आगामी वर्षों में रुद्रपुर...