रुडकी, नवम्बर 20 -- शासन द्वारा नगर निगम रुड़की के लिए कूड़ा कलेक्शन में सुधार के उद्देश्य से 20 नई गाड़ियां उपलब्ध कराई गई हैं। गुरुवार को मेयर अनीता देवी अग्रवाल और मुख्य नगर आयुक्त राकेश चंद्र तिवारी ने इन गाड़ियों को पूजा-अर्चना के बाद हरी झंडी दिखाकर शहर में रवाना किया। मेयर अनीता देवी अग्रवाल ने कहा कि नई गाड़ियों के मिलने से शहर की सफाई व्यवस्था में काफी सुधार आएगा। अब प्रत्येक वार्ड में एक-एक कूड़ा कलेक्शन गाड़ी होगी। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का धन्यवाद किया और बताया कि नगर निगम और स्थानीय लोगों के सहयोग से रुड़की को भविष्य में और स्वच्छ बनाया जाएगा। मुख्य नगर आयुक्त राकेश चंद्र तिवारी ने बताया कि नगर निगम के पास पहले से 22 अच्छी स्थिति वाली गाड़ियां हैं। नई 20 गाड़ियों के मिलने के बाद कुल 42 गाड़ियों से 40 वार्डों का...