मधुबनी, मई 19 -- मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के अंतर्गत नगर निगम क्षेत्र में 29 योजनाओं की स्वीकृति मिल गई है। करीब 21 करोड़ की लागत से विभिन्न वार्डों में सड़क और नाला निर्माण के कार्य जून माह से शुरू होगा। इसके लिए पूर्व मंत्री सह नगर विधायक समीर कुमार महासेठ की अनुशंसा की थी। नगर निगम क्षेत्र में इन योजनाओं को विकास की बड़ी पहल मानी जा रही है। इन योजनाओं के तहत करीब 21 करोड़ रुपये खर्च कर नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में सड़क और ढक्कनयुक्त नाला निर्माण कार्य कराया जाएगा। विकास में पीछे छूटे क्षेत्र को प्राथमिकता : इन योजनाओं में वार्ड संख्या 24, 26, 31, 32, 35, 42, 44 सहित स्लम व पिछड़े इलाकों को खास प्राथमिकता दी गई है, जहां वर्षों से जर्जर सड़क और जलनिकासी की गंभीर समस्या रही है। योजनाओं के अनुसार अमन कॉलोनी, चैनपुर, मोमीन टोल...