गुड़गांव, जून 16 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। शहर की सफाई व्यवस्था को और सुधारने के लिए नगर निगम एक बड़ा कदम उठाने जा रहा है। हरियाणा सरकार ने हरियाणा कौशल रोजगार निगम (एचकेआरएन) के तहत 144 सहायक सफाई निरीक्षकों की भर्ती को अपनी मंजूरी दे दी है। भर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए संबंधित फाइल को अब वित्त विभाग की अंतिम मंजूरी के लिए भेजा गया है। नगर निगम की योजना है कि इन नए सहायक सफाई निरीक्षकों की भर्ती नए सफाई टेंडर के साथ ही की जाएगी। वर्तमान में सफाई कार्यों की निगरानी के लिए पर्याप्त संख्या में अधिकारी नहीं हैं। इससे कई बार जमीनी स्तर पर काम प्रभावित होता है। सफाई अधिकारियों की कमी दूर होगी निगम की रणनीति के तहत शहर के प्रत्येक वार्ड में दो से तीन सहायक सफाई निरीक्षकों को तैनात किया जाएगा। यह निरीक्षक सीधे तौर पर अपने आवंटित क्...