आगरा, नवम्बर 15 -- नगर निगम में संविदा व सेवा प्रदाता द्वारा नियोजित आउटसोर्सिंग सफाई कर्मचारियों की मृत्यु के बाद 13 मृतक आश्रितों को रोजगार मिल गया है। नगर निगम कर्मचारी समन्वय समिति के प्रयासों से अब इन परिवारों का भरण-पोषण समुचित रूप से हो सकेगा। समिति के सदस्य विनोद इलाहाबादी ने बताया कि मृतक सफाई कर्मचारियों के परिवारों के लोग काफी समय से रोजगार पाने के लिए चक्कर काट रहे थे। श्याम कुमार करुणेश, हरीबाबू वाल्मीकि, सुंदर बाबू चंचल, संतोष डागौर, मोहन गुलजार आदि नेताओं के साथ उन्होंने नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल से इन 13 पीड़ित परिवारों को रोजगार दिलाए जाने के लिए निरंतर पैरवी की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...