मुंगेर, अगस्त 7 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। मुंगेर नगर निगम में जब-जब हड़ताल हुआ है तब-तब हड़ताल कराने वाला नेता मालामाल हुआ है और हड़ताल करने वाला मजदूर कंगाल हुआ है, इसलिए अब हमलोग ना तो खुद हड़ताल करेंगे और ना ही हड़ताल की साजिश को सफल होने देंगे। यह बातें लोकल बॉडीज एम्पलॉईज फेडरेशन (संजय केशरी गुट) के अध्यक्ष संजय केशरी ने सैंकड़ों निगम कर्मियों के साथ नगर निगम के मुख्य द्वार पर आयोजित गेट मीटिंग को संबोधित करते हुए कहा। उन्होंने आगे कहा कि गबन के आरोप में जेल से बेल पर छुटे बर्खास्त निगम कर्मी निगम प्रशासन को 18 अगस्त से हड़ताल का दवाब बना रहे हैं ताकि शाइन एण्ड स्टैण्डर्ड फैसिलिटी मैनेजमेंट प्रा० लि० नामक एनजीओ का बिना टेंडर पुन: एग्रीमेंट हो जाए लेकिन इस एनजीओ को ब्लैकलिस्टेड कराकर स्थानीय एनजीओ को लाया जाएगा। जिससे एनजीओ कर्मियों को पांच ...