हरिद्वार, जून 16 -- नगर निगम के निर्माण अनुभाग में सहायक अभियंता और दो अपर सहायक अभियंताओं की तैनाती के आदेश डीएम ने कर दिए हैं। इन पदों के रिक् रहने से विकास कार्य बाधित हो रहे थे। नगर आयुक्त नंदन कुमार ने डीएम से रिक्त पड़े पदों पर तैनाती की मांग के लिए पत्राचार किया था। इसके बाद डीएम री मयूर दीक्षित ने इन रिक्त पदों के लिए सहायक अभियंता और दो अपर सहायक अभियंताओं को तैनात कर दिया है। थपलियाल और आकाश जिनजानिया को भी नगर निगम का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...