लखनऊ, सितम्बर 5 -- नगर निगम लखनऊ में शिक्षक दिवस पर हुआ भव्य आयोजन लखनऊ। प्रमुख संवाददाता नगर निगम में शुक्रवार को शिक्षक दिवस का भव्य आयोजन हुआ। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा शामिल हुए। महापौर ने समारोह की अध्यक्षता की। इस मौके पर महापौर ने डा. दिनेश शर्मा को स्मृति चिन्ह् भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने शिक्षकों की महत्ता पर प्रकाश डाला। महापौर सुषमा खर्कवाल ने सम्मानित करते हुए कहा कि गुरुजन ही हमारे जीवन के असली मार्गदर्शक होते हैं। वे हमें न केवल शिक्षा प्रदान करते हैं बल्कि संस्कार और जीवन जीने की सही दिशा भी बताते हैं। उन्होंने सभी शिक्षकों को नमन करते हुए उन्हें समाज निर्माण की आधारशिला बताया। इस अवसर पर पार्षद दल के उपनेता सुशील तिवारी 'पम्मी', कार्यकारिणी सदस्य गौरी सांवरिया,...