फरीदाबाद, मार्च 4 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता फरीदाबाद के जिले के नगर निगम में शामिल हुए गांवों के ग्रामीणों को जन सुविधाओं अभाव में समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। नगर निगम में आने के बाद इन गांवों के हालात बद से बदतर हो गए हैं। गांवों में कूड़ा उठाने की कोई व्यवस्था नहीं है। इसके अलावा सड़कों एवं गलियों पर लगी खराब स्ट्रीट लाइट को काफी लंबे से नहीं बदला गया है। करीब तीन वर्ष पूर्व जिले के 24 गांवों को नगर निगम में शामिल किया गया था। उस समय ग्रामीण काफी खुश थे कि उन्हें भी शहर की तर्ज पर बुनियादी सुविधाएं जैसे साफ गलियां, बेहतर जल निकासी, रात के अंधेरे में दूधिया रोशनी से जगमगाती सड़कें मिलेंगी , लेकिन वास्तविकता ग्रामीण के सोच से विपरीत है। ग्रामीण गांव में जगह-जगह लगे कूड़े के ढेर, जलभराव और अंधेरे मे डूबी जैसी सड़कों की समस्या से जूझ ...