मेरठ, अगस्त 25 -- मेरठ। शहर के आसपास के 26 गांवों को नगर निगम में शामिल किया जाएगा। सात साल पुराने प्रस्ताव पर अब विस्तृत जानकारी मांगी गई है। वहीं, 10 गांवों के लोगों ने महापंचायत कर नगर निगम में शामिल किए जाने का विरोध कर दिया है। 2018 में नगर निगम के सीमा विस्तार के लिए कमिश्नर के स्तर से शासन को पांच ब्लाक मेरठ, रजपुरा, रोहटा, जानीखुर्द और दौराला के 26 गांवों को निगम में शामिल करने का प्रस्ताव भेजा गया था। तब से यह प्रस्ताव शासन में विचाराधीन है। अब शासन ने डीएम से रिपोर्ट मांगी तो डीएम ने नगर निगम से संबंधित ब्लाक के इन 26 गांवों का विस्तृत ब्योरा उपलब्ध कराने को कहा। डीएम की ओर से नगर निगम को पत्र भेजा गया। इसके बाद नगर निगम ने संबंधित पांच ब्लाक के बीडीओ से इन सभी 26 गांवों की वर्तमान स्थिति और ब्योरा उपलब्ध कराने को कहा है। ब्लाक ...