भागलपुर, नवम्बर 30 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। शहर के विकास और नागरिक सुविधाओं को प्राथमिकता देते हुए शनिवार को नगर निगम के मेयर कार्यालय वेश्म में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता मेयर डॉ. बसुंधरा लाल ने की। इसमें डिप्टी मेयर डॉ. सलाहउद्दीन अहसन, नगर आयुक्त शुभम कुमार, और पार्षदगण पंकज गुप्ता, अशोक कुमार पटेल सहित पार्षद प्रतिनिधिगण दीपक कुमार साह, शशि मोदी, प्रदीप कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। मेयर डॉ. बसुंधरा लाल ने सभी विकास कार्यों को समयबद्ध तरीके से और उच्च गुणवत्ता के साथ पूरा करने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नगर निगम शहरवासियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है। बैठक में छह प्रमुख बिंदुओं पर लिए गए निर्णय शहर के प्रमुख स्थानों पर हाई मास्ट लाइट लगाने की निविदा प्रक्रिया को शीघ्रता से अंतिम रूप दे...