रुद्रपुर, सितम्बर 18 -- रुद्रपुर, संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर गुरुवार को नगर निगम में सेवा पखवाड़े के तहत छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री मोदी के जीवन की यात्रा से लेकर वर्तमान तक की उपलब्धियों को दर्शाया गया। बड़ी संख्या में लोग प्रदर्शनी को देखने पहुंचे। निगम में लगी प्रदर्शनी में स्वच्छ भारत अभियान, एक पेड़ मां के नाम, शिक्षा का एक नया अध्याय, डिजिटल से पहचान, डिजिटल से भुगतान, डिजिटल से जीवन आसान, अंतरिक्ष शक्ति, वर्षों का अंधेरा छटा-घर-घर में सूरज उगा, मेरे देश के जवान तुझको शत-शत प्रणाम, आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब, सुधारों का दौर, रक्षा बलों का कायाकल्प और कर्म के प्रति समर्पण जैसे विषयों पर झलकियां प्रदर्शित की गईं। साथ ही प्रधानमंत्री मोदी के बचपन, शिक्षा और युवावस्था...