आगरा, मई 30 -- रानी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती के उपलक्ष्य में नगर निगम में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। उद्घाटन मेयर हेमलता दिवाकर ने किया। इसमें 100 कर्मचारी और अधिकारियों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर निशुल्क दवा दी गई। एसएन मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों ने कर्मचारियों का परीक्षण किया। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजीव वर्मा ने जानकारी दी। अपर नगर आयुक्त शिशिर कुमार और सत्येंद्र तिवारी, सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम, जेडएसओ महेंद्र सिंह आदि का विशेष सहयोग रहा। एसएन मेडिकल कॉलेज की ओर से डॉ. प्रीति दुबे, डॉ. बरखा सिंह, डॉ. नितिन आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...