कटिहार, अगस्त 3 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि मजबूत लोकतंत्र में सबकी भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से नगर निगम में विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत मतदाता सूची में दावा और आपत्ति दर्ज कराने के लिए विशेष कैम्प की शुरुआत शनिवार को नगर आयुक्त संतोष कुमार द्वारा की गई। नगर आयुक्त ने बताया कि यह कैंप पहली सितम्बर तक प्रतिदिन प्रात: 10 बजे से संध्या 5 बजे तक नगर सरकार भवन में आयोजित किया जायेगा। नगर आयुक्त ने उद्घाटन के अवसर पर आम नागरिकों, जनप्रतिनिधियों और निगम कर्मियों को संबोधित करते हुए बताया कि यह कैम्प नगर निगम क्षेत्र के हर मतदाता को अद्यतन मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, सुधार कराने या आपत्ति दर्ज कराने का सुनहरा अवसर प्रदान करता है। उन्होंने बताया कि यह व्यवस्था मिशन मोड में लागू की गई है, ताकि एक भी पात्र नागरिक मताधिकार से व...