देहरादून, मार्च 30 -- कांग्रेस नेता अभिनव थापर ने होर्डिंग और यूनिपोल के टेंडरों में हुई अनियमितता की जांच नहीं करने का आरोप लगाया है। उनका आरोप है कि नगर निगम में पिछले दस सालों में होर्डिंग और यूनिपोल में मनमाने टेंडर कर राजस्व को नुकसान पहुंचाने के साथ ही घपला किया गया। 2013 से 2023 तक होर्डिंग और यूनिपोल के टेंडरों में भारी अनियमितता हुई है। कहा कि आरटीआई के माध्यम से इस मामले को उजागर किया था। जिसमें साफ प्रतीत हो रहा था कि यह काम चंद लोगों को देकर उन्हें लाभ पहुंचाया जा रहा था। थापर का कहना है कि अंतिम बोर्ड बैठक में इसकी जांच का प्रस्ताव भी पारित किया गया था, लेकिन आज तक जांच शुरू नहीं हो पाई है। उन्होंने आरटीआई में जांच के विषय में जानकारी ली तो पता चला कि बोर्ड बैठक के निर्णय के बावजूद मामले की जांच शुरू नहीं की गई। उन्होंने कहा ...