हरिद्वार, अप्रैल 28 -- हरिद्वार, संवाददाता। महानगर व्यापार मंडल ने सोमवार को मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव को पत्र भजकर नगर निगम के पिछले कार्यकाल में भूमि क्रय विक्रय, स्ट्रीट लाइट क्रय, सड़कों, गलियों की मरम्मत और पार्किंगों के रखरखाव में खर्च बजट की जांच की मांग उठाई है। साथ ही दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने इस बारे में सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। बताया कि नगर निगम की ओर से वर्ष 2022 से 2025 के दौरान बड़े स्तर पर संपतियों का क्रय विक्रय किया गया। इसमें बड़े घोटाले की आशंका जताई जा रही है। कहा कि स्ट्रीट लाइटों की खरीदारी में भी अनियमितता कर उन्हें मनचाहे रूप से लगाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...