शाहजहांपुर, दिसम्बर 3 -- नगर आयुक्त डॉ. विपिन कुमार मिश्र की अध्यक्षता में मंगलवार को नगर निगम कार्यालय में सिस्टेमैटिक एडमिनस्ट्रेटिव, मैकेनिज्म, ब्रिगिंग, हैपीनेन्स एण्ड वैल्यू (सम्भव) के अंतर्गत जन-सुनवाई दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान नगर क्षेत्र के नागरिकों ने साफ-सफाई, शुद्ध पेयजल, प्रकाश बिंदु, नाली निर्माण और कर विभाग से संबंधित समस्याएं रखीं। प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से सुना गया और मौके पर ही एक समस्या का समाधान किया गया। शेष समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। कार्यक्रम में अपर नगर आयुक्त एसके सिंह, सहायक नगर आयुक्त राजकुमार गुप्ता, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज कुमार मिश्रा, महाप्रबंधक जल विजय नारायण मौर्य, अधिशासी अभियंता सिविल दिलीप कुमार गुप्ता सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी और जन-प...