मधुबनी, अगस्त 20 -- मधुबनी। नगर निगम क्षेत्र में मतदाता सूची पुनरीक्षण के क्रम में हटाये गये मतदाताओं की सूची निगम कार्यालय पर चस्पा कर दिया गया है। मंगलवार को यहां पर लगाये गये सूची को देखने के लिए कई मतदाता पहुंचे। मतदाता सोनी कुमारी व सुषमा कुमारी ने बताया कि उनका नाम एक ही मतदान केंद्र पर दो बार अंकित कर दिया है। निगम से मिले आंकड़ों के अनुसार लगभग 15,376 मतदाताओं के नाम हटाए गए हैं। सूची मिलान के लिए सुबह से ही मतदाताओं की भीड़ बूथों पर उमड़ रही है। कई मतदाताओं ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि नाम व अभिभावक के नाम में काफी गलती कर दिया गया है। पहली सितंबर तक आपत्ति कर जुड़वा सकेंगे नाम स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि सूची से नाम हटाए जाने की कार्रवाई मृतक मतदाता, स्थानांतरित परिवार और डुप्लीकेट प्रविष्टियों को हटाने के लिए की गई है। लेकिन...