रुडकी, जून 12 -- नगर निगम कर्मचारी 14 सूत्रीय मांगों को लेकर गुरुवार को हड़ताल पर रहे। कर्मचारियों की हड़ताल से कर अनुभाग, विद्युत अनुभाग, जन्म मृत्यु अनुभाग, निर्माण अनुभाग समेत निगम के सभी अनुभवों में ताला लटका रहा। नगर निगम में कामकाज पूरी तरह से तप रहा। गृहकर जमा करने आए लोग इधर-उधर भटकते रहे। उन्हें पता चला कि कर्मचारियों की हड़ताल है, तो वह लौट गए। मकतूलपुरी निवासी सुशीला देवी ने बताया कि वह ई-रिक्शा करके संपत्ति कर का बिल जमा करने के लिए निगम में आई थीं। शुरू में तो उसे लगा कि शायद बिल जमा करने वाले कर्मचारी लेट हो गए होंगे इसलिए खिड़की नहीं खुली है। वह काफी देर तक बैठी रहीं अन्य लोग भी वहां खिड़की खुलने का इंतजार कर रहे थे, लेकिन जब काफी देर तक भी बिल जमा करने वाली खिड़की नहीं खुली, तो उन्होंने इधर-उधर पता किया। तब उन्हें पता चला ...