देवघर, जून 20 -- देवघर, प्रतिनिधि। नगर निगम कार्यालय परिसर में गुरुवार को निविदा प्रक्रिया के दौरान उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब दो संवेदक आपस में उलझ गए। मामूली बहस से शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते गाली-ग्लौज और धक्का-मुक्की में बदल गया। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि दोनों के बीच मारपीट की नौबत आ गई। मौके पर उपस्थित अन्य लोग मूकदर्शक बने रहे और किसी ने बीच-बचाव का प्रयास नहीं किया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, निविदा प्रक्रिया के दौरान किसी तकनीकी या आपसी प्रतिस्पर्धा को लेकर दोनों संवेदकों के बीच विवाद शुरू हुआ। शुरू में यह केवल तीखी बहस थी, लेकिन जल्द मामला बेकाबू होता गया और दोनों पक्ष एक-दूसरे से हाथापाई पर उतर आए। हालांकि, राहत की बात यह रही कि इसमें किसी को गंभीर चोट नहीं लगी। घटना की जानकारी मिलते ही नगर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति क...