मेरठ, दिसम्बर 30 -- शासन ने प्रदेश में तेजी से बढ़ते शहरीकरण और जनसंख्या के दबाव को देखते हुए नगर निगमों की कार्यप्रणाली में बड़े सुधार को लेकर परिवर्तन का निर्णय लिया है। मेरठ समेत विभिन्न नगर निगमों में वर्षों से चल रहे नगर स्वास्थ्य अधिकारी के पद को समाप्त कर दिया है। इसके स्थान पर वरिष्ठ स्वच्छता अधिकारी का पद बनाया है, जो केवल शहर की सफाई व्यवस्था के प्रति उत्तरदायी होंगे। वहीं शहर के पार्कों की बेहतर देखभाल के लिए वरिष्ठ उद्यान अधिकारी, पर्यावरण के लिए एक्सईएन, एई का पद बनाया है। प्रमुख सचिव पी. गुरुप्रसाद की ओर से जारी आदेश के अनुसार मेरठ समेत प्रदेश के द्वितीय श्रेणी के सात नगर निगमों में प्रशासनिक और जनसुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए विभिन्न संवर्गों के पदों का पुनर्गठन और सृजन किया गया है। इसके तहत प्रशासनिक से लेकर विभिन्न विभाग...