सहारनपुर, अक्टूबर 2 -- नगर निगम में गुरुवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ महापौर डॉ. अजय कुमार ने किया। साथ ही कार्यक्रम में निगम द्वारा स्वच्छता में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 16 सफाई मित्रों को सम्मानित भी किया गया। महापौर ने मिशन शक्ति अभियान के तहत निगम की महिला कर्मचारियों के साथ सेल्फी पॉइंट पर फोटो भी खिंचवाए। अपर नगरायुक्त प्रदीप कुमार यादव, मुख्य अभियंता सुरेश चंद, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रवीण शाह आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...