मुंगेर, अगस्त 6 -- मुंगेर, निज संवाददाता। सरकार द्वारा चलाए जा रहे विशेष मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत नगर निगम में शहरी क्षेत्र के मतदाताओं के लिए दावा-आपत्ति शिविर लगाया गया है। जिसका उद्घाटन मुंगेर डीएम निखिल धनराज निप्पणीकर ने मंगलवार को किया। मौके पर नगर आयुक्त शिवाक्षी दीक्षित, सदर एसडीओ कुमार अभिषेक, उपनगर आयुक्त हेमंत कुमार, सहित अन्य मौजूद थे। मौके पर डीएम ने कहा कि शहरी क्षेत्र के वैसे मतदाता जिनका मतदाता सूची में नाम में अशुद्धि हो, नाम छूट गया हो या फोटो गलत हो तो दावा-आपत्ति शिविर में आवेदन दे सकेंगे। नाम जुड़वाने के लिए फार्म 6, नाम शुद्धि के लिए फार्म 7, फोटो चेजिंग के लिए फार्म 8 भरकर आवेदन के साथ जमा करेंगे। दावा-आपत्ति शिविर में प्रतिनियुक्त 03 कर्मी मतदाताओं का आवेदन प्राप्त कर उसी दिन निवार्रचन निबंधन पदाधिकारी को ...