गोरखपुर, दिसम्बर 7 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। नगर निगम गोरखपुर सुरक्षा संबंधी कार्यों के लिए 10 सुरक्षा गार्ड की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर रहा है। इन सुरक्षा कर्मियों में महिला और पुरुष दोनों हो सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी अपने समस्त प्रमाण-पत्रों के साथ 10 दिसंबर से 23 दिसंबर तक प्रतिदिन सुबह 10 बजे से 05.30 बजे तक नगर निगम कार्यालय में अपर नगर आयुक्त द्वितीय अतुल कुमार के समक्ष आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। 10 की संख्या में नियुक्त होने वाले सुरक्षा गार्डो को सेवानिवृत सोल्जर जीडी होना चाहिए। रिवॉल्वर/पिस्टल धारक अभ्यर्थियों को वरीयता दी जाएगी। अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 55 वर्ष होनी चाहिए। नगर निगम ने स्पष्ट किया है कि भर्ती संबंधी अंतिम निर्णय नगर आयुक्त का मान्य होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...