सहारनपुर, मई 16 -- सहारनपुर नगर निगम में आयोजित टैक्स समाधान दिवस में गुरुवार को शहर के विभिन्न वार्डों की छह शिकायतें पहुंची। अपर नगरायुक्त राजेश यादव ने मामलों की सुनवाई करते हुए सभी प्रकरणों में जांच के आदेश दिए। वार्ड नंबर 16 नवीन नगर निवासी कमला लूथरा ने प्रार्थना पत्र देकर कहा कि उनके भवन का बिल अनावासीय आ रहा है, उसे संशोधित कर आवासीय किया जाए। वार्ड 16 साउथ सिटी के ही गिरीश गाबा ने प्रार्थना पत्र देकर कहा कि उनके मौहल्ले का नाम एवं टैक्स दोनों में ही संशोधन किया जाना चाहिए। वार्ड 10 हरिलोक कॉलोनी निवासी ऋतु, शंकरपुरी कॉलोनी निवासी मुनेष कुमार, खानआलमपुरा निवासी डॉ. विनीता मल्होत्रा, ने प्रार्थना पत्र देकर कहा कि उनका भवन जर्जर स्थिति में है, उन पर लगाया गया टैक्स कम किया जाए। अपर नगरायुक्त राजेश यादव, सीटीओ संगीता गुप्ता, कर निर्ध...