देहरादून, नवम्बर 13 -- देहरादून। नगर निगम सफाई कर्मचारी यूनियन में दो आपत्तियां दर्ज हुई है। आपत्ति करने वाले कर्मचारियों का आरोप है कि सचिव पद पर चुनाव लड़ने वाला एक प्रत्याशी लिपिक और दूसरा सुपरवाइजर है, नियमानुसार किसी पद रहते हुए चुनाव नहीं लड़ा जा सकता है। वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी डॉ. वरुण अग्रवाल ने बताया कि आपत्ति मिलने पर दोनों को नोटिस भेज दिया है। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उनका नामांकन रद किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...