रुद्रपुर, मई 24 -- काशीपुर। नगर निगम सभागार में शनिवार को भाजपा के नव निर्वाचित मंडल अध्यक्षों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर महापौर दीपक बाली ने सभी मंडल अध्यक्षों एवं उनकी कार्यकारिणी के सदस्यों का आह्वान किया कि वह पार्टी की रीति और नीति तथा केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचने में कोई कसर न छोड़ें और साथ ही जनता की सेवा में भी कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। जनता की समस्याओं के समाधान करते समय यदि उनके सामने कोई भी समस्या आए तो वह उन्हें तुरंत फोन करें। वह समस्या के समाधान में उनकी हर संभव मदद करेंगे। यहां मंडल अध्यक्ष अर्जुन सिंह, कल्पना राणा, एवं बृजेश पाल सहित कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों का भी सम्मान कियाl संचालन जसवीर सिंह सैनी ने किया l

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...