मुंगेर, जून 17 -- मुंगेर, निज संवाददाता । नगर निगम सफाई कर्मचारी संघ के महामंत्री ब्रहमदेव महतो ने नगर निगम में कार्यरत सभी दैनिक सफाई मजदूर एवं एनजीओ के अधीन कार्यरत सफाई मजदूरों का व्यक्तिगत संचिका (सर्विस बुक) खोलने की मांग की है। महामंत्री ने बताया कि पटना नगर निगम द्वारा 31 जनवरी 25 को सशक्त स्थायी समिति की बैठक में नगर निगम पटना के अधीन कार्यरत सभी दैनिक एवं संविदा पर कार्यरत कर्मियों का व्यक्तिगत संचिका (सर्विस बुक) खोलने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है। पटना नगर निगम की तरह मुंगेर नगर निगम के अधीन कार्यरत दैनिक व एनजीओ के सफाई कर्मियों का भी सर्विस बुक खोलने का प्रस्ताव निगम प्रशासन को पारित करना चाहिए। महामंत्री ने दैनिक सफाई मजदूर के समान एनजीओ सफाई कर्मियों को भी 500 रुपया प्रतिदिन के हिसाब से मजदूरी का भुगतान करने...