सहारनपुर, दिसम्बर 8 -- नगर निगम में सोमवार को कर्मचारियों के काम पर लौटते ही सामान्य दिनों की तरह कामकाज सुचारू रूप से शुरू हो गया। हड़ताल समाप्त होने के बाद सभी विभागों में गतिविधियां दोबारा रफ्तार पकड़ती दिखीं। इसी बीच नगरायुक्त के निर्देश पर जन्म-मृत्यु अनुभाग में बदलाव किया गया है। टैक्स विभाग के लिपिक अंकित पाल को जन्म-मृत्यु अनुभाग कार्यालय में स्थानांतरित कर जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह कदम लिपिक सुरेंद्र कुमार को पटल से हटाकर सहायक नगरायुक्त द्वितीय के साथ अटैच किए जाने के बाद उठाया गया। सोमवार को दफ्तर खुलते ही जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र बनवाने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। आवेदकों की भीड़ के चलते काउंटरों पर लंबी कतारें देखने को मिलीं। कर्मचारियों ने लंबित कार्यों को निपटाने और लोगों को समय पर सेवा उपलब्ध कराने के लिए पूरी तत्परत...