गया, जून 16 -- नगर निगम के कर्मचारी अब अपनी ड्यूटी पर समय से आएंगे और समय से जाएंगे। इसके लिए फेश स्कैनिंग मशीन लगायी गयी हैं। सभी कर्मचारियों को अब फेश स्कैनिंग से हाजिरी बनानी होगी। जुलाई माह से वेतन का भुगतान भी बायोमेट्रिक हाजिरी के आधार पर होगा। इसके लिए निगम ने 25 बायोमेट्रिक मशीन लगायी हैं। निगम के लगभग तीन हजार कर्मचारियों ने फेश स्कैनिंग से हाजिरी बनानी शुरू कर दी है। सफाई मजदूरों के लिए वार्डों में की गयी है व्यवस्था सभी कर्मियों के लिए अलग-अलग यह मशीन लगायी गयी है। निगम कार्यालय में दो, जीआरडीए कार्यालय में चार व स्टेशन रोड स्टोर में चार फेश स्कैनिंग मशीन लगायी गयी है। इसके अलावा 15 मोबाइल फेश स्कैनिंग मशीन विभिन्न वार्डों के जमादारों को दिया गया है। वह वार्ड में रहे सफाई कर्मियों की हाजिरी एक निश्चित जगह चिह्नित कर बना रहे है।...