देहरादून, मई 4 -- फोटो देहरादून। नगर निगम और वेस्ट वॉरियर्स संस्था की ओर से रविवार को टाउन हॉल में कूड़ा बीनने का कार्य करने वाले लोगों के लिए चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। इसमें 232 ने अपना पंजीकरण करवाया। इनकी निशुल्क जांच की गई। दवाएं और सुरक्षा किट उपलब्ध करवाई गई। उप नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल ने स्वच्छता अभियान के बारे में बताया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज शर्मा ने कर्मचारियों को स्वास्थ्य को लेकर जानकारी दी। इस दौरान एसीएमओ डॉ सीएस रावत, डॉ अनिल आर्य, डॉ आलोक जैन आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...