देहरादून, सितम्बर 23 -- देहरादून। नगर निगम में मंगलवार सुबह अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ ने प्रदर्शन किया। इस दौरान सभी ने नियमितीकरण की मांग की। शाखा अध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि कई कर्मचारी बीस साल से कार्य कर रहे हैं। लेकिन उन्हें नियमित नहीं किया जा रहा है। कर्मचारियों ने जिलाधिकारी के माध्यम से सीएम को ज्ञापन सौंपा। इससे पहले निगम के समस्त अनुभागों में कार्य बहिष्कार हुआ। इस कारण जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने, हाउस टैक्स जमा करवाने आए लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। शाखा महामंत्री धीरज भारती ने बताया कि यदि मांगें नहीं मानी गई तो कर्मचारी आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...