मुंगेर, दिसम्बर 29 -- मुंगेर, निज संवाददाता । नगर निगम में सफाई एनजीओ के नाम पर प्रतिमाह लाखों रूपए का घोटाला किया जा रहा है। उक्त बातें संजय केशरी ने रविवार को नगर भवन के समीप श्रमिकों की बैठक को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि निगम प्रशासन और एनजीओ के बीच 421 कर्मियों के एवज में सभी खर्चा सहित 1.16 करोड़ 10 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ वर्ष 2024 में करार हुआ। 2025 में यह राशि बढ़कर 1.28 करोड़ हो गई। लेकिन एनजीओ कर्मियों को प्रतिदिन 480 रुपए की दर से ही मानदेय भुगतान किया जा रहा है। एनजीओ द्वारा मजदूरों के पैसों का घोटाला किया जा रहा है। उन्होंने इस पूरे मामले से नगर विकास एवं आवास विभाग, प्रमण्डलीय आयुक्त, डीएम और निगमायुक्त के साथ-साथ निगरानी विभाग तथा ईडी को अवगत कराने का ऐलान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...